दो सगे भाइयों पर नाबालिग लडक़ी के अपहरण का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। नईबस्ती खेड़ा के एक व्यक्ति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों पर नाबालिग लडक़ी के अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद नाबालिग लडक़ी की खोजबीन में जुट गई है। नईबस्ती खेड़ा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी है। आरोप है कि विगत दिनों अचानक उसकी बेटी लापता हो गई। बाद में खोजबीन व जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि एसडीएम कॉलोनी निवासी जैद इलाही और फैज इलाही दोनों सगे भाइयों ने साजिश के तहत उसकी बेटी को अगवा कर लिया। आरोप है कि इस संबंध में उनके परिवार से जानकारी लेनी चाही तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद आरिफ ने कोतवाली में मुकदमा दर्जकर बेटी की बरामदगी की मांग की। उधर, एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने के बाद आरोपियों की तालाश में जुट गई है। आरोपियों के मोबाइल की सर्विलांस लोकेशन को खंगाला जा रहा है। जल्द नाबालिग की बरामदगी कर ली जाएगी।


Exit mobile version