फर्जी तरीके परीक्षा देने आए 8 को पकड़ा

चम्पावत। लोहाघाट में केन्द्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जारी हैं। विद्यालय में फर्जी तरीके से परीक्षा देने पहुंचे 8 लोगों को पकड़ा गया है। गुरुवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 132 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
परीक्षा अधीक्षक और केवि के प्रधानाचार्य बीडी ओली ने बताया कि एनआईओएस की परीक्षाएं 14 फरवरी तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हाईस्कूल के हिन्दी और इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान और इतिहास की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 132 छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से परीक्षा देने आए अभी तक 8 लोगों को पकड़ा है। जिनको अंतिम चेतावनी देकर छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने से पूर्व सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र और पहचान पत्रों की गहनता से जांच की जा रही है।