फर्जी फाइनेंसर बन कर ट्रक ले उड़े बदमाश
रुड़की। फर्जी फाइनेंसर बनकर कार सवार बदमाश एक ट्रक को ले गए। चालक के विरोध पर उसे धमकाया गया। इसकी सूचना ट्रक मालिक को दी गई। एसपी देहात के आदेश पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव बसधड़ा निवासी शमशेर पुत्र मेहरबान ने एसपी देहात को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 25 अक्तूबर को उसका चालक मैनुद्दीन निवासी सरवट रोड मुजफ्फरनगर ट्रक लेकर भगवानपुर गया था। शाम के समय उसने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित शुगर मिल के निकट एक ढाबे पर खाना खाने के लिए ट्रक को रोका। तभी एक सफेद रंग की कार में तीन लोग वहां पहुंचे। स्वयं को फाइनेंसर बताते हुए ट्रक अपने कब्जे में ले लिया। चालक ने उनका विरोध किया तो उसे धमकी दी गई। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने मंगलौर पुलिस को मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।