तेजाब से ई रिक्शा चालक का चेहरा झुलसा

रुड़की(आरएनएस)।  ई रिक्शा चालक का तेजाब से चेहरा झुलस गया। शहर में प्राथमिक उपचार के बाद ई रिक्शा चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें ई रिक्शा चालक के पास घटना के बीच कई लोग मदद के लिए पहुंचे थे। शनिवार दोपहर के वक्त एक दूधिया अपनी बाइक लेकर नेहरू स्टेडियम के पीछे रोड से गुजर रहा था। इस बीच बाइक पर तेजाब की बोतल भी थी। तभी सड़क के गड्ढे से दूधिया बाइक से संतुलन को बैठा। और बाइक से तेजाब की बोतल नीचे सड़क पर गिर पड़ी। तभी एक वाहन से तेजाब की बोतल से ज्वलनशील पदार्थ ई रिक्शा चालक के चेहरे पर गिर पड़ा। ई रिक्शा चालक ने शोर मचाया और वह सड़क के पास ई रिक्शा छोड़ चेहरे को कपड़े से साफ करने लगा। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग ई रिक्शा चालक के पास पहुंचे और चालक को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्या पाल ने बताया कि कुछ वीडियो से घटना की जानकारी मिली है। लापरवाही से तेजाब की बोतल कौन लेकर जा रहा था इस बारे में जानकारी की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version