फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने की शिकायत

रुड़की। महेसरा गांव निवासी विजयपाल पुत्र कलीराम ने खानपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि भाई श्यामलाल ने खानपुर ब्लॉक की एक साधन सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक पर फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने की शिकायत विभाग से कर रखी है। जिसमें विभागीय जांच हो रही है। आरोप लगाया कि एमडी द्वारा शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही अपने परिचितों की ओर से खुद आत्महत्या करके उनको जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।