फरार चल रहा एनआई एक्ट का वांरटी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। रानीखेत पुलिस द्वारा न्यायालय से एनआई एक्ट के अंतर्गत जारी गिरफ्तारी वारंट से सम्बन्धित फरार वांरटी अभियुक्त महेंद्र कुमार पुत्र नारायण राम, निवासी ग्राम सखोला, तहसील रानीखेत, अल्मोड़ा की गिरफ्तारी हेतु खोजबीन कर अथक प्रयासों से बुधवार 14 जून को उसके ग्राम सखोला, खिरखेत से गिरफ्तार करते हुए अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है। यहाँ पुलिस टीम में कोतवाली रानीखेत से उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह और कांस्टेबल अशोक गिरी शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!