नगर निगम की दुकानों का किराए बढ़ाने पर व्यापारियों ने किया विधायक का घेराव

रुद्रपुर। नगर निगम की दुकानों का बेतहाशा किराया बढ़ाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आंदोलन के पहले चरण में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने विधायक के आवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने शासन-प्रशासन सहित निगम पर व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बढ़ाया हुआ किराया तत्काल कम करने की मांग की। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि आगामी निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर कम कराने का प्रयास किया जाएगा। इस पर व्यापारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर सब्जी मंडी में धरना देने का ऐलान किया। मंगलवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा सहित कई व्यापारी आदर्श कॉलोनी स्थित विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पहुंचे और विधायक का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि सत्ताधारी मेयर होने के बाद भी व्यापारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है, जबकि सांसद, जिला पंचायत, निगम व विधायक तक भाजपा का है। ऐसे में लगातार व्यापारियों को परेशान करने की नीति बनाई जा रही है। इसके खिलाफ जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक को व्यापारियों की मांगों का समर्थन करते हुए मोर्चा खोलना चाहिए। उनका कहना था कि मार्च में कोरोनाकाल लॉकडाउन की वजह से कारोबार ठप है। वहीं जीएसटी, नोटबंदी ने भी व्यापार को प्रभावित किया है। ऐसे में बीस से दस गुना निगम दुकानों का किराया बढ़ाने से व्यापरियों के सामने आर्थिक संकट गहराने लगेगा। आरोप है कि इस संबंध में कई बार निगम को अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि निगम बोर्ड की प्रस्तावित बैठक में किराया वृद्धि का मुद्दा उठाकर उसे कम करवाने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर पंकज बांगा, रामलाल अदलखा, हरीश पसरीचा, दर्शन लाल, मुलकराज सुखीजा, ओमप्रकाश खुराना, सौरभ नागपाल, सोहन लाल, आशु ग्रोवर, गुरविंदर सिंह, संजीव पुजारा, पंकज सुखीजा, सुरेंद्र सिंह, सनी अग्रवाल, जोगेंद्र अग्रवाल, विनोद ठुकराल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version