22/06/2021
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुकदमा
रुद्रपुर। एक युवती ने थाने में तहरीर देकर एक युवक पर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करके उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है। थाने में दी तहरीर में युवती ने कहा कि विशाल विश्वास नामक एक युवक पिछले कई दिनों से फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करके उसे परेशान कर रहा है। आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर निकाल कर फोन पर उससे गंदी-गंदी बातें कर रहा है और शादी करने की बात कहकर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा है। विरोध करने पर आरोपी ने अब एक अन्य महिला के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाकर और प्रोफाइल में उसका फोटो लगाकर उसे बदनाम कर रहा है। युवती ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 67 आईटी एक्ट, धारा 354 के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।