हाथियों ने गन्ने व धान की फसलों को रौंदा

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर व रानीमाजरा में बुधवार की रात हाथियों ने खेतों में गन्ने व धान की फसलों को रौंद दिया। किसानों ने वन प्रभाग से बरबाद फसलों के उचित मुआवजा राशि की मांग की है। गांव शाहपुर व रानीमाजरा क्षेत्र में हाथियों की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। हाथी आए दिन किसानों की फसल रौंद रहे हैं। वन प्रभाग हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। बुधवार रात हाथियों का एक झुंड खेतों में आ धमका और गन्ने व धान की फसलों को बरबाद करने लगा। जब तक किसान खेतों में पहुंचे तब तक हाथियों ने कई बीघा फसलों को तबाह कर दिया। किसान राजवीर सैनी, मनोहर सिंह, भजन सिंह, महिपाल राणा, बबलू राणा, ओमप्रकाश, कुंवर पाल, रमेश, नीरज आदि का कहना है कि हाथियों ने खेतों में खड़ी धान व गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने वन प्रभाग के उच्च अधिकारियों से फसलों के नुकसान के उचित मुआवजा की मांग की है।उपवन क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र सिंह का कहना है कि फसलों की जांच कर नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *