भाई से कहासुनी के बाद छात्रा ने की आत्महत्या

[smartslider3 slider="2"]

हरिद्वार। कस्बा बहादराबाद की गली नंबर दो में एक बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने भाई की कहासुनी के बाद गुरुवार सुबह छत के पंखे में चुन्नी डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब छात्रा का भाई घर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। लगभग एक घंटे तक दरवाजा नहीं खुला तो वह छत के रास्ते से घर में दाखिल हुआ। अंदर का नजारा देख उसके होश फाख्ता हो गए। उसकी बहन पंखें से लटकी हुई थी। आनन-फानन में अपनी बहन को फंदे से उतारकर आसपास के लोगों की सहायता से नजदीकी डॉक्टर के यहां लेकर गया। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। छात्रा के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा अपनी मां और दो भाई से साथ रहती थी। मां और भाई सिडकुल की विभिन्न कंपनियों में काम पर चले गए। इस बीच छात्रा रीता (18) पुत्री रामचंद्र ने पंखे में चुन्नी डाल कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता जब चला जब छात्रा के भाई को कंपनी में ड्यूटी पर नहीं रखा और वह घर वापस आ गया। सीओ सदर वीरेंद्र दत्त डोभाल ने बताया कि मृतक छात्रा रुडक़ी के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और इस वक्त वह अपने घर आई हुई थी। पिता राजस्थान में काम करते हैं। छात्रा के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। बुधवार रात दोनों भाई बहनों के बीच में कुछ कहासुनी हुई थी। छात्रा के पिता को सूचना दे दी गई है। वह हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *