एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

अल्मोड़ा। एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बी एस वर्मा उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा शहरी निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में आयोग के अध्यक्ष द्वारा संदर्भित प्रकरण में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श एवं शहरी स्थानीयों निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों व अन्य हितबद्ध जन सामान्य के साथ जनसुनवाई की। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान बैठक में पहुंचे जिले के हितबद्ध नागरिकों के सुझाव लिए गए एवं उनके सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर निकायों के आरक्षण आदि के पहलुओं पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष ने बताया कि निकाय चुनावों में राज्य से बाहर का कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग नहीं कर सकेगा। साथ ही कहा कि 2 संतान से अधिक के माता पिता भी चुनाव में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके पंत, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद भरत त्रिपाठी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version