एक माह में रकम डेढ़ गुना करने का झांसा देकर ठगे तीन लाख

काशीपुर। रकम ड्योढ़ी करने का झांसा देकर एक युवक ने मुंबई निवासी एक व्यक्ति से 3510 अमेरिकी डालर ठग लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार को मुंबई के आईआईटी निवासी जे कुशेर ने कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने कहा काशीपुर निवासी विशाल शर्मा ने उससे फोन पर संपर्क किया। कहा अमेरिका की एक ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने पर रकम एक माह की अवधि में 45 फीसदी तक बढ़ जाएगी। उसने एक एप्लीकेशन पर ट्रेडिंग अकाउंट बनवाकर उसमें करीब तीन लाख रुपये की राशि इन्वेस्ट करवा दी। विशाल ने उससे दो बार में 3510 अमेरिकी डॉलर मांगे। बाद में उसने इस रकम में से 266 डॉलर वापस लौटा दिए, लेकिन बाद में शेष रकम नहीं लौटाई। इसके बाद से आरोपी उसका फोन भी रीसिव नहीं कर रहा है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version