कोरोना काल में रखे कर्मचारियों ने की समायोजित किए जाने की मांग

रुद्रपुर। कोविड-19 के समय संविदा पर रखे गए कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग में समायोजित किए जाने की मांग की है। कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी उदयराज सिंह के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द समायोजित न किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कोविड-19 के दौरान उन्होंने आपात स्थितियों में काम किया। उन्हें कोविड के बाद अन्य जगह समायोजित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में कर्मचारी मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर छह जुलाई से सभी कर्मचारी सीएम आवास कूच करेंगे। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सात जुलाई को कर्मचारी देहरादून में आमरण अनशन करेंगे। वहीं डीएम ने ममाले का संज्ञान लेते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान देवेंद्र सिंह, राम सिंह, राजीव, सौरभ, यतेंद्र कुमार, मोहित, अरविंद, विकास, दीपक शर्मा, धर्मेद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version