एक माह के अंदर हार्ट सेंटर का काम पूरा करने के निर्देश

काशीपुर। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, हार्ट सेंटर का काम एक माह में पूरा करने और प्रत्येक सप्ताह मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने एसीएमओ अविनाश खन्ना के साथ सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान हार्ट सेंटर का तेजी से काम करने के निर्देश दिए ताकि एक माह के भीतर हार्ट सेंटर संचालित हो सके। तब तक हार्ट के मरीजों के लिए पर्ची काउंटर ओएसटी के बराबर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और खामियों को दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कोविड सेंटर और ट्रामा सेंटर की भी जानकारी डॉक्टरों से ली। एसीएमओ खन्ना ने बताया कि हार्ट सेंटर वर्तमान में पीपीपी मोड में चल रहा है। हार्ट सेंटर को हाईटेक बनाया जा रहा है। जिसमें एक आईसीयू वार्ड भी अलग से बनाया जाएगा। एक माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. अमरजीत सिंह, नैनी ग्रुप के पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version