युवतियों ने युवक की बीच सड़क पर की पिटाई

विकासनगर(आरएनएस)।  दो युवतियों ने एक युवक पर कुछ दिन पहले कार चढ़ाने के प्रयास का आरोप लगाया। इस संबंध में उन्होंने चौकी में तहरीर भी दी थी। गुरुवार को युवक अचानक युवतियों को विकासनगर में कार सहित दिखाई दिया तो उन्होंने उसे कार उतारा और कुछ युवाओं को साथ लेकर उसे जमकर पीट दिया। करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने मामला शांत करवाया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व डाकपत्थर क्षेत्र में एक युवक और युवती कार से जा रहे थे। युवक समुदाय विशेष का था। दोनों युवतियों ने उसकी कार का पीछा किया। उनका कहना था कि जो युवती कार में बैठी थी, वह उसे जानते थे। कार का पीछा करते हुए आरोप है कि युवक ने उन दो युवतियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। जिसके बाद युवतियों ने चौकी डाकपत्थर में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, युवतियों का कहना है कि वह युवक को जानते नहीं थे। गुरुवार को अचानक युवतियों को वह युवक विकासनगर में कार से जाता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद युवतियों ने उसे कार से नीचे उतारा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान वहां कुछ हिंदूवादी संगठनों के सदस्य भी आ गए और उन्होंने भी उसकी पिटाई कर दी। हंगामा देख वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। काफी देर बाद पुलिस वहां पहुंची और हंगामे को शांत कराया। चौकी प्रभारी डाकपत्थर विवेक भंडारी ने बताया कि मामले में अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version