1 किलो 55 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार


बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व नशा मुक्त बागेश्वर के क्रम में कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा दिनांक 17.12.2020 को क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/चैकिंग के दौरान द्यागण -आरे बाईपास, निलेश्वर तिराहा के पास बिशन राम पुत्र किशन राम निवासी नीलेश्वर बागनाथ वार्ड थाना कोतवाली बागेश्वर जनपद बागेश्वर के कब्जे से 1 किलो 55 ग्राम अवैध चरस बरामद कर थाना कोतवाली में एन0डी0पी0एस0 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग 1,05,500 (एक लाख पॉच हजार पांच सौ ) रूपये आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक को व्हट्सएप के माध्यम से एक लड़की ने सूचना दी कि नीलेश्वर मंदिर के पास रहने वाले एक व्यक्ति जिसका नाम बिशन है, जो काफी समय से बड़े स्तर पर चरस की तस्करी व फुटकर में बेचने का काम कर रहा है, जो पूर्व में भी चरस के धन्धे में कई बार जेल जा चुका है, और शहर में फैलाये जा रहे नशे के कारोबार व अन्य घटनाओं में उक्त व्यक्ति जिम्मेदार है, जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर को उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस टीम में व०उ०नि० खष्टी बिष्ट कोतवाली बागेश्वर, कानि० देवेन्द्र फलकोटी कोतवाली बागेश्वर, कानि० संतोष राठौर कोतवाली बागेश्वर, कानि० राकेश भट्ट कोतवाली बागेश्वर शामिल थे। उक्त टीम के उत्सावर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 1000 रू० नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।