31/12/2020
एक बच्चे की मां अपने नाबालिग प्रेमी के साथ फरार
रुडकी। एक बच्चे की मां अपने नाबालिग प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। परिजनों का आरोप है कि नाबालिग का बहला-फुसलाकर अपहरण किया गया है। घर से बाइक और पचास हजार रुपये भी गायब है। 28 दिसंबर को एक बच्चे की मां अपने नाबालिग प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। घर से बाइक और पचास हजार रुपये भी गायब है। परिजनों ने आसपास दोनों की काफी तलाश की, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों की ओर से पुलिस को बताया गया कि नाबालिग का आरोपी महिला ने बहला-फुसलाकर अपहरण किया है। फोन पर संपर्क होने पर आरोपी महिला जान से मारने की धमकी देती है। नाबालिग के साथ भी अनहोनी का खतरा जताया है। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि नाबालिग और महिला की तलाश की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।