चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)।  मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी में एक अधेड़ के साथ पहले सड़क पर मारपीट की गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में आरोपियों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। नगर के मोहल्ला किला निवासी तमकीन पुत्र जमील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता मेहनत मजदूरी कर अपना तथा परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। आरोप है कि आठ मार्च की सुबह करीब 10:30 बजे उसके पिता घर से रेहड़ा लेकर सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने के लिए घर से निकले थे। मोहल्ले में ही स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निकट मोहल्ले के एक व्यक्ति से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोपी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी इसके साथ ही आरोपी ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। आरोप है कि चारों आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता की चारों आरोपियों ने मिलकर हत्या की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों शाहिद, खालिद, अमजद तथा बिलाल सभी निवासी मोहल्ला किला के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।


Exit mobile version