31/03/2023
घर से मोबाइल चोरी करते युवक का वीडियो वायरल
हरिद्वार। सिडकुल थाना के ब्रहमपुरी गांव में एक युवक का मोबाइल फोन घर से चोरी हो गया। चोरी करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार सुबह अंकित अपने घर में सो रहा था। उसी समय गांव का एक युवक घर में घुसा और मोबाइल फोन चोरी कर भाग गया। अंकित जब उठा तो फोन गायब था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो एक युवक मोबाइल फोन चोरी करता दिखाई दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने इस मामले में शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर इसकी जांच की जा रही है।