ईद पर आए मेहमानों के साथ हुई मारपीट में पांच घायल

रुड़की(आरएनएस)। ईद मिलने के लिए रिश्तेदारी में आए दो मेहमानों के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की। उनके समर्थन में आए रिश्तेदारों के साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की। इसमें कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष द्वारा की गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की है। गांव लिब्बरहेड़ी निवासी लियाकत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की 11 अप्रैल को ईद उल फितर के दिन पुरकाजी निवासी अमजद और आमिर अपनी बाइक से उसके यहां मेहमानदारी में आ रहे थे।


Exit mobile version