28/06/2022
तालाब में सैंकड़ों मछलियां मरीं, दुर्गंध से लोग परेशान
रुड़की। कस्बे स्थित एक तालाब में सैकड़ों मछलियों मर गई। मछलियों के मरने से फैल रही दुर्गंध से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कस्बा निवासी राहुल ने बताया कि मछलियां के मरने से दुर्गंध फैली हुई है। जिसके बारे में नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन तालाब की कोई सफाई कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। बदबू फैलने से आसपास के लोग बीमारी फैलने की आशंका जता रहे हैं। जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि मछलियों के मरने का कारण अभी पता नहीं लग सका है। इस मामले की जांच प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड को भेजी जाएगी।