ई रिक्शा चालक-कुलियों के विवाद में 15 पर मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ई-रिक्शा चालक और कुलियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो। ई-रिक्शा चालक लक्ष्मण सिंह ने 15 कुलियों पर मारपीट, गाली-गलौज, लूटपाट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। जीआरपी पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बिजनौर निवासी लक्ष्मण सिंह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ई-रिक्शा चालक के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि 10 अप्रैल को दोपहर करीब तीन बजे वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ड्यूटी कर रहा था। तभी 10 से 15 कुली वहां आ धमके और उससे गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान किशन सिंह, छोटू, मोहम्मद रिजवान, तोलन चौधरी, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद शब्बीर समेत सभी लोगों ने उन पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि हमले में उसके सिर, छाती और शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आई। इस दौरान उनकी जेब से 4000 रुपये भी निकाल लिए गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उन्होंने आगे से सवारियों का बैग उठाया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।