द्वाराहाट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू

अल्मोड़ा। द्वाराहाट नगर क्षेत्र में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू होने से भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया है। लोनिवि निर्माणखंड ने भवन स्वामियों को 19 अगस्त तक स्वयं अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए थे। रविवार को द्वाराहाट दूनागिरी मोटर मार्ग पर लोनिवि अफसरों और कर्मचारियों ने नाप-जोख शुरू की। हालांकि नोटिस मिलने के बाद कई लोगों ने अतिक्रमण को खुद ही तोड़ दिया। दरअसल, प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण चिन्हीकरण कर लोगों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 19 अगस्त तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर 20 अगस्त से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस पर कई लोगों द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। विभागीय अफसरों ने कहा कि नियमानुसार अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी भी दी कि यदि लोग स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लेंगे तो ठीक, अन्यथा विभाग अतिक्रमण को खुद हटाएगा।