दुष्कर्म के बाद गला घोटकर की गई थी नर्स की हत्या

रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर के निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। आरोपी ने 30 जुलाई को ही दुष्कर्म के बाद नर्स की उसी के स्कार्फ से गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को रुद्रपुर कोतवाली में एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को गदरपुर निवासी एक युवती ने अपनी 33 वर्षीय बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स थी और बेटी के साथ डिबडिबा बिलासपुर यूपी में किराये पर रहती थी। आठ अगस्त को उसका कंकाल डिबडिबा से बरामद हुआ था। इसके बाद एसओजी ने इंदिरा चौक से लेकर उसके घर तक करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। वहीं सर्विलांस टीम ने उसका मोबाइल ट्रेस किया। इस दौरान नर्स के मोबाइल पर ग्राम तुरसा पट्टी थाना साही बरेली यूपी निवासी खुशबू पत्नी धर्मेन्द्र के नाम का सिम पाया गया। जब पुलिस टीम खुशबू के घर पहुंची तो वह पति के साथ फरार थी। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया। टीम आरोपी की तलाश में यूपी, हरियाणा, राजस्थान रवाना हुई। टीम 13 अगस्त को जोधपुर राजस्थान के औद्यौगिक क्षेत्र से खुशबू और उसके पति धर्मेन्द्र को हिरासत में लेकर रुद्रपुर लाई। पूछताछ में धर्मेन्द्र कुमार पुत्र पूरन लाल ने बताया कि 30 जुलाई को डिबडिबा में वसुंधरा कॉलोनी को जाने वाले रास्ते में एकांत और अंधेरे का फायदा उठाकर नर्स को पकड़कर सड़क किनारे झाड़ियों की तरफ ले गया। जहां उसने नर्स के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। उसका एक मोबाइल और पर्स में पड़े तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल और घटना के दिन आरोपी ने जो कपड़े पहने थे, वह कब्जे में लिए हैं। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दो हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के, सीओ सिटी निहारिका तोमर मौजूद रहीं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version