पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या

रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की राजा कॉलोनी में पति ने पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। साथ ही शोर मचाने पर मां को भी कपड़े से मुंह दबाकर मारने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने भाग रहे आरोपी को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं मायके पक्ष से भाई ने पति समेत ससुरालियों पर दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश पुत्र राजेन्द्र मूल निवासी निगोही शाहजहांपुर हाल निवासी राजा कॉलोनी की शादी करीब पांच माह पहले मीरा देवी (23) से हुई थी। राकेश सिडकुल की एक कंपनी में ठेका श्रमिक है और उसके पिता राजमिस्त्री हैं। बुधवार सुबह राजेंद्र अपने काम से जाफरपुर गए थे और घर पर उनकी पत्नी सुदामा देवी, बहू मीरा देवी और बेटा राकेश था। बुधवार सुबह करीब आठ बजे जब सुदामा देवी छत पर थीं तो राकेश ने पत्नी मीरा देवी की उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। मां सुदामा देवी छत से नीचे आईं तो मीरा को चारपाई पर मृत देख उन्होंने शोर मचाया। इस पर राकेश ने मां को भी कपड़े से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की। उनके शोर से पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और राकेश को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।


Exit mobile version