विधायक शुक्ला ने एनएचएआई के चेयरमैन से की मुलाकात
रुद्रपुर। विधायक राजेश शुक्ला ने एनएचएआई चेयरमैन डा. सरबजीत सिंह संधू से मुलाकात कर एनएच-74 पर पुलभट्टा ओवरब्रिज, आदित्य चौक, मेडिसिटी से रुद्रपुर एवं गदरपुर में बाईपास निर्माण में देरी होने पर लोगों को हो रही असुविधा के बारे में अवगत कराया। विधायक ने एनएच- 87 पर संजय कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी में नाला निर्माण ना होने से जलभराव की स्थिति से अवगत कराया। संधू ने विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि एनएच- 74 पर गल्फार से काम वापस ले लिया गया है। शीघ्र ही नई कंपनी शेष कार्य पूरा करेगी। एनएच- 87 पर भी पंतनगर हवाई अड्डा, संजय कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी तथा मस्जिद कॉलोनी आदि क्षेत्रों में दोनों तरफ नाला निर्माण के लिए निर्देशित किया जा रहा है। विधायक राजेश शुक्ला ने ने कहा कि मामले आर्बिट्रेशन में होने के कारण किसानों का मुआवजा नहीं मिला है, जिनके मामले एनएचएआई द्वारा वाद दायर करने के कारण लंबित है। शुक्ला ने बताया कि डा. सरबजीत सिंह संधू ने मौके पर ही अधिकारियों को वादों को वापस लेने को कहा।