दून के युवक का शव बैराज में मिला
ऋषिकेश। देहरादून के एक युवक का शव रविवार को बैराज जलाशय से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्स अस्पताल भेजा है। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला के टीम लीडर उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार को उनकी टीम गंगा में रेस्क्यू अभियान चला रही थी। इसी बीच बैराज जलाशय में एक शव दिखाई दिया। शव को बाहर निकालकर ऋषिकेश पुलिस को जानकारी दी। बताया कि शव की शिनाख्त प्रखर पाल (22) पुत्र डीके पाल निवासी तेगबहादुर रोड देहरादून के रूप में हुई है। बताया कि युवक 9 फरवरी को घर से बाजार के लिए निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी लापता होने की रिपोर्ट स्थानीय थाने में लिखवाई थी। वहीं, एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। मामले में जांच की जा रही है।