दून के प्रॉपर्टी डीलर से मांगी राठी के नाम पर रंगदारी

देहरादून। तिहाड़ जेल में बंद सुनील राठी के नाम पर एक प्रॉपर्टी डीलर से 25 लाख रुपये की फिरौती और जान से मार देने की धमकी का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पटेलनगर कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि मोहम्मद गुलफाम पुत्र अनवर निवासी देहराखास पटेलनगर ने अनिल निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे प्रॉपर्टी का काम करते हैं। कुछ दिनों से दो मोबाइल नंबरों से फोन आ रहे हैं। फोन करने वाला व्यक्ति बोलता है कि ‘मैं अनील बोल रहा हूं। तिहाड़ जेल से सुनील राठी का आदमी हूं। मुझे पच्चीस लाख रुपये दो वरना गोली मार देंगे। मोहम्मद गुलफाम ने पुलिस को बताया कि उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। इंस्पेक्टर चौहान ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिस नंबरों से प्रोपर्टी डीलर के पास फोन आए थे उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।


Exit mobile version