डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, भीड़ ने चालक को पीटा

रुड़की।  लक्सर में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चला रहा युवक उछलकर डंपर के नीचे आ गया और कुचलने से उसकी मौत हो गई। इस पर लोगों ने डंपर चालक की पिटाई कर दी। बाद में उसे छुड़ाने के लिए भीड़ ने सिपाहियों से हाथापाई की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर के हरसीवाला गांव निवासी कुंवरपाल की ससुराल खानपुर थाने के दल्लावाला गांव में है। सोमवार दोपहर बाद कुंवरपाल का बेटा विवेक (18 साल) अपनी मां ओमवती को बाइक पर बैठाकर अपने ननिहाल दल्लावाला जा रहा था। लक्सर में फ्लाईओवर पर ठीक बीच में पीछे से आ रहे डंपर ने विवेक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक गिर गई साथ ही विवेक उछलकर डंपर के अगले पहिए के सामने गिर गया। डंपर चालक ने ब्रेक भी लगाए पर रुकने से पहले ही डंपर ने विवेक को बुरी तरह से कुचल दिया और उसकी वहीं मौत हो गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर के चालक भीम सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम धीमरपुरा जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को नीचे उतार लिया और पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही चेतक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और चालक को भीड़ से छुड़ाकर ले जाने लगे। लेकिन भीड़ ने कई बार सिपाहियों से हाथापाई कर चालक को उतार लिया। पर बाद में पुलिसकर्मी किसी तरह उसे छुड़ाकर उसे कोतवाली ले गए। डंपर चालक को ले जाने के बाद पुलिस ने शव को उठाने की प्रक्रिया शुरू की तो वहां मौजूद भीड़ भड़क गई। उन्होंने शव को पुलिसकर्मियों से छीनकर हाईवे पर रख दिया। इसके बाद सीओ बहादुर सिंह चौहान व एसएसआई मनोज सिरोला भारी पुलिसबल लेकर वहां पहुंचे और भीड़ को समझाया। पर लोग नहीं माने। बाद में पुलिस ने मजबूरन लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर, बितर किया और फिर शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि परिजनों ने अभी घटना की तहरीर नहीं दी है। वे संभवत: पोस्टमार्टम के बाद तहरीर देंगे। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!