दुकान में तोड़फोड़ कर सैलून संचालक को पीटा
रुड़की। लेनदेन के विवाद में सैलून में तोड़फोड़ कर मालिक को पीटा गया। शोर-शराबा होने पर भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना पास के ही एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली को सैलून संचालक जावेद ने बताया कि आदर्श नगर में जैन मंदिर के पास से वह अपना कारोबार कर रहा है। 26 अगस्त को शाम के वक्त हरियाणा नंबर की कार आकर रुकी। कार से कुछ युवक उतरे और मारपीट कर सलून में तोड़फोड़ की। बीच-बचाव में स्टाफ आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। हमलावरों के हाथ में धारदार हथियार थे। शोर-शराबा होने पर आस पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने किसी तरह हमलावरों पर काबू पाकर उसकी जान बचाई। भीड़ बढ़ती देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर हथियारों को हवा में लहराकर कार में सवार होकर फरार हो गए। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें मारपीट होती दिख रही है। सैलून संचालक के मुताबिक दूसरे पक्ष से 50 हजार को लेकर विवाद चल रहा है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक केदार सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।