दुकानों में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा

नई टिहरी। चंद्रबंदनी मंदिर के पास की दुकानों में बीते शुक्रवार को हुई चोरी का हिंडोलाखाल थाना पुलिस ने 24 घंटों के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस की मीडिया सेल ने इस बाबत जानकारी दी कि बीती 14 अक्टूबर को थाना हिंडोलाखाल के गांव जुराना निवासी अर्जुन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि चंद्रबदनी मंदिर के पास उनकी दुकान है। जिसमें रात को चोरी की घटना हुई है। इसी तरह से बगल में खेम सिंह की दुकान में चोरी की घटना घटित हुई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जिस पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने मामले के तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष हिंडोला खाल बलदेव सिंह ने चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी विकास लाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम कोला कांडी पट्टी, चंद्रबदनी थाना हिंडोलाखाल को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी हरियाणा के बुटाना जनपद में भी चोरी के मामले में वांछित है।