दुकान खाली करने के नाम पर पांच लाख हड़पे

रुड़की। दुकान खाली कराने के नाम पर कारोबारी से पांच लाख रुपये हड़प लिए। विरोध पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी नितिन शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीटीगंज में उनकी एक दुकान है। यह दुकान फिलहाल किराये पर दी गई है। बताया कि इस दुकान को खाली कराने के लिए पांच लाख रुपये दिए गए थे। जिन लोगों को दुकान खाली कराने के जिम्मा दिया गया था उन्होंने रकम लेने के बाद भी दुकान खाली नहीं कराई।

शेयर करें..