दुकान बेचने की डील कर ठगे 15 लाख

देहरादून। दुकान बेचने की डील कर 15 लाख रुपये हड़प लिए गए। धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि जसवंत सिंह रावत निवासी शस्त्रीनगर, हरिद्वार रोड ने तहरीर दी। बताया कि परिचित अजय राज सिंह राणा निवासी लेन दो मोहित नगर के जरिए उनकी मुलाकात नवीन अग्रवाल निवासी गली संख्या 15 गंगा नगर ऋषिकेश से हुई। आरोप है कि नवीन ने राजपुर रोड की चार दुकानों की डील 1.20 प्रतिवर्ग गज के हिसाब से की। आरोप है कि नवीन ने 15 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद पीड़ित को पता लगा कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर उनसे बीते 29 मार्च को रकम ली। पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता लगा कि रकम भी वापस नहीं दी। पुलिस ने तहरीर पर अजय राज सिंह राणा और मोहित नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।