दुकानदार सहित परिजनों पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। गेट के सामने चाऊमीन की दुकान लगाने को लेकर दुकानदार ने परिजनों के साथ मिलकर मकान मालिक और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव आन्नेकी निवासी राजकुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कहना है कि उनके मकान के सामने गांव का ही बबलू चाऊमीन की दुकान लगाता है। इससे उनका रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। इसको लेकर राजकुमार ने आपत्ति जताई थी। आरोप है कि 22 नवंबर को बबलू उसका पिता बुद्ध सिंह, भाई रोशन, राहुल व एक अन्य युवक दिनेश के साथ ही महिलाएं राजकुमार के मकान पर पत्थर मारने लगे और गाली गलौच करने लगे। राजकुमार का कहना है कि इस बीच लड़की ने गेट खोला तो सभी लोग लाठी-डंडे लेकर घरों में घुस आए। आरोप है कि उसी दिन वह अपने बेटे के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में लाठी-डंडे लिए बबलू, रोशन, बुद्ध सिंह, राहुल पुत्र बुद्ध सिंह, दिनेश ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दिया। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।