चालक की सूझ-बूझ से टली सड़क दुर्घटना

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर कौड़ियाला के निकट उस समय बड़ी बस दुर्घटना होने से टल गयी, जब बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझ-बूझ दिखाते बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस सड़क पर ही पलट गयी। बस में तीस लोग सवार थे जो सभी सुरक्षित है। बुधवार दोपहर रुद्रप्रयाग के रणधार मयाली से ऋषिकेश जा रही बस के कौड़ियाला से एक किमी पहले अचानक ब्रेक फेल हो गए। चालक शिवलाल ने हिम्मत नही छोड़ते बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस सड़क पर ही पलट गयी। बस पलटने से सवारियों में चीख पुकार मच गयी। सवारियों को मामूली चोट आई व सभी सुरक्षित बच गए। जबकि चालक शिवलाल थोड़ी चोटें आ गयी। जबकि परिचालक विनोद सिंह भी चोटिल हो गया। सूचना पर देवप्रयाग थाना के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ,बछेलीखाल चौकी प्रभारी विपिन डोभाल पुलिस व आपदा प्रबन्धन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उनके द्वारा सभी सवारियों को अन्य वाहनों से ऋषिकेश की ओर रवाना किया गया।
प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि बस के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। चालक शिवलाल की सूझ-बुझ से तीस सवारियों की जान बच गयी। चालक शिवलाल को व्यासी में प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती किया गया है। सवारियों ने जान बचने पर भगवान का व चालक की हिम्मत पर धन्यवाद जताया।


शेयर करें