हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के  डॉ. कमल अटवाल बने अध्यक्ष

आरएनएस ब्यूरो

सोलन। हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन ब्रांच की जर्नल बॉडी की मीटिंग रविवार को सोलन शहर में पाइनग्रोव होटल में आयोजित की गई।  इसमें नई कार्यकारिणी के लिए इलेक्शन हुए।  इस दौरान पदों के लिए विभिन्न अधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया।  जिसमें डॉ. कमल अटवाल को अध्यक्ष, डॉ. अजय पाठक को उपाध्यक्ष, डॉ. उदित कुमार को महासचिव, डॉ. संदीप जैन को कोषाध्यक्ष, डॉ. मुक्ता रस्तोगी को प्रेस सचिव, डॉ. अभिनव को संयुक्त सचिव, डॉ. अजय सिंह, योगेश गुप्ता को सीईसी मेंबर्स, डॉ. संगीता उप्पल को महिला प्रतिनिधि, डॉ. सुप्रिया अटवाल को बैठक समन्वयक चुने गए।  वहीं  में अर्की से डॉ. अंकुर, चंडी से डॉ. स्नेहलता, धर्मपुर से डॉ. किरण, नालागढ़ से डॉ. एमके दीक्षित, सायरी से डॉ. स्वाति को  ब्लॉक प्रतिनिधि चुनी गई।  इसके अलावा एचएमओए सोलन ब्रांच के लिए डॉ. राजन उप्पल को संरक्षक चुना गया।

error: Share this page as it is...!!!!