दोस्त के घर चोरी का आरोपी लाखों के जेवर के साथ गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। दोस्त के घर चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए लाखों के जेवर बरामद किए गए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि दो जनवरी को सीमा देवी पत्नी संदीप शर्मा निवासी पश्चिमीवाला विकासनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि 18 जनवरी से 27 जनवरी तक वह अपनी बेटी के घर सेलाकुई गई थीं। घर पर उनका बेटा ऋषभ मौजूद था। जब वह बेटी के घर से वापस आई तो घर में रखी आलमारी का लॉक टूटा हुआ था। आलमारी में रखे जेवरात लॉकर के अन्दर नहीं थे। बेटे ऋषभ से जानकारी लेने पर उसने बताया 22 जनवरी को उसका दोस्त राजू निवासी मेहूंवाला विकासनगर घर पर आया था। लेकिन यहां से जाने के बाद उसका फोन बंद आ रहा है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। इसके बाद टीम ने आरोपी राजू पुत्र धूम सिंह निवासी मेहूंवाला खालसा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक पीली नथ, सोने के दो कंगन, एक रानी हार, दो सोने की अंगूठी बरामद की गई। बताया कि बरामद माल की कीमत करीब सात लाख रुपये है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।