दोस्त बनाते रहे वीडियो, गंगनहर में डूबा छात्र

हरिद्वार। वीडियो बनाने के फेर में गाजियाबाद का एक छात्र गंगनहर में डूब गया। छात्र जब डूब रहा था, तब उसके दोस्त वीडियों बनाने में व्यस्त थे। जल पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद भी छात्र का अता पता नहीं चल सका। छात्र देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। घटना वीवीआईपी डामकोठी के पास ओमपुल की है। गाजियाबाद यूपी से पांच दोस्त यहां पहुंचे थे। वे सभी ओमपुल गंगा घाट पर नहा रहे थे। इसी दौरान छात्र आयुष पटवाल 17 वर्ष पुत्र अनूप सिंह पटवाल निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद यूपी पुल से छलांग लगाने की बात कहकर गया। उसने अपने दोस्तों से अपनी पुल से कूदते हुए अपनी वीडियो बनाने की बात कही, जिस पर दोस्तों ने हामी भर दी। आयुष ने पुल से छलांग लगाई, तब उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे। पुल से कूदने के बाद करीब 50 मीटर तक आयुष तैरता रहा। लेकिन उसके बाद गंगनहर ने उसे अपने आगोश में ले लिया। दोस्तों को इसका पता नहीं चला और वे उसकी वीडियों बनाते रहे। जब वह डूब गया तब दोस्तों ने बचाव के लिए चीखना चिल्लाना शुरू किया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई मौके पर पहुंच गए। जल पुलिस को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन युवक का अता पता नहीं चल सका। चौकी प्रभारी के अनुसार छात्र एनडीए में भर्ती की तैयारी देहरादून में रहकर कर रहा था। उसकी तलाश कर रहे है।


Exit mobile version