ट्रांसपोर्ट कंपनी का माल गायब, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र की एक कंपनी ने अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी पर माल गायब करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मैसर्स एसएनजे डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से राजेश कुमार ने रानीपुर कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी को पौड़ी और चमोली जनपद में अलग-अलग जगहों पर माल पहुंचाना था। इसके लिए उन्होंने श्री द्वारिकाधीश लॉजिस्टिक कंपनी से अनुबंध किया। चार अक्तूबर से माल देना शुरू किया था। आरोप लगाया कि अभी तक पौड़ी जिले के 12 केन्द्रों और चमोली के तीन केन्द्रों का माल संबंधित जगहों पर न पहुंचाकर हरिद्वार में ही रखा हुआ है। बताया कि यह माल 14 अक्तूबर को ट्रांसपोर्टर को दिया था। जिसे चार दिन के भीतर पहुंचाना था। आरोप लगाया कि द्वारिकाधीश कंपनी के मालिक विजय कुमार ने माल आगे नहीं पहुंचाया और न वापस लौटाया। पूछने पर विजय कुमार ने कंपनी के प्रतिनिधि गौरव कुमार को धमकी दी। बताया कि चूंकि माल सरकारी विभाग को सप्लाई होना था। सामान पहुंचाने की समय सीमा खत्म होने पर फर्म पर जुर्माना लग सकता है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version