दून में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर की बेटी बनीं अफसर, घर पर तैयारी कर मारी बाजी

देहरादून। आबकारी इंस्पेक्टर मीरा पाल की बेटी गीतिका ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है। गीतिका ने 239वीं रैंक हासिल की है। उनकी रुचि इंडियन फॉरेन सर्विस (आईएफएस) में जाने की है।
मूलरूप से पिथौरागढ़ के झूलाघाट की निवासी गीतिका परिवार देहरादून के हर्रावाला में रहता है। मां मीरा पाल बतौर आबकारी इंस्पेक्टर दून वैली डिस्टीलरी में तैनात हैं। 23 वर्षीय गीतिका ने मयूर पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से 10 सीजीपीए के साथ दसवीं की। 2016 में ऑल सेंट्स कालेज नैनीताल से 95 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की। 2020 में एनआईटी कुरुक्षेत्र से सिविल इंजिनियिरिंग की। उनके पिता प्रवीण प्रकाश है और उनका खुद का बिजनेस है। गीतिका ने अपने पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग के यह सफलता पाई है। गीतिका ने बताया कि कोविड की वजह से वह कोचिंग अटैंड नहीं कर सकीं। फिर उन्होंने घर पर ही सेल्फ स्टडी का फैसला किया।