दून के फुटबालर शाश्वत का नेशनल कैंप में चयन

देहरादून। दून के युवा फुटबॉलर शाश्वत पंवार का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है। ऐसे में उनसे भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद जग गई है। दून निवासी 15 वर्षीय शाश्वत पंवार ने सात साल की उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू किया। बाइचुंग भूटिया फुटबॉल एकेडमी में कोच राहुल नेगी के मागदर्शन में उन्होंने फुटबॉल की बारीकियां सीखी। वर्तमान में वह एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर में 11वीं की शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही कार्बेट एफसी फुटबॉल क्लब के सा जुड़े। शाश्वत के मेंटर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सितम्बर में श्रीलंका में हुए सैफ गेम्स के लिए भी शाश्वत का चयन हो गया था। लेकिन ऐन वक्त पर इंजुरी के कारण उन्हें मायूस होना पड़ा। अब शाश्वत पूरी तरह फिट है। उनके खेल के को देखते हुए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफाइर के लिए संभावित खिलाड़ियों के राष्ट्रीय के लिए चुना है। बताया कि इंडिया कैंप गोवा में शुरू हो गया है। उम्मीद है के शाश्वत अपने खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित करेंगे और भारतीय टीम में जगह पक्की कर लेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!