दून के डा. बीके एस संजय को मिला पद्मश्री

देहरादून। देहरादून के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. बीकेएस संजय को मंगलवार को पद्मश्री अवार्ड से दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवाजा। उनकी उत्कृष्ट चिकित्सीय एवं सामाजिक सेवाओं के लिए यह अवार्ड दिया गया है। उनका नाम पूर्व में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और लिम्का बुक रिकार्ड में एवं सामाजिक कार्यों के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस में कई बार उल्लेखित किया जा चुका है। डॉ. संजय ने एक आजीवन संकल्प लिया है कि वह आम जनता को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले दुष्परिणामों को समाज में उजागर करेंगे।
यह अभियान डॉ. संजय सन 2002 से सुचारू रूप से चला रहे हैं। कई हजार मरीजों को इलाज एवं बड़ी संख्या में शिविर लगाए हैं। उत्तराखंड दिवस के मौके पर मिले सम्मान के बाद वह उत्साहित है और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही है।


Exit mobile version