ऋषिकेश में बेअसर रहा बंद

ऋषिकेश। नए कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का असर तीर्थनगरी ऋषिकेश में नहीं दिखा। व्यापारिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, बैंक आदि खुले रहे। बाजार में सामान्य दिनों की तरह रौनक नजर आयी। यात्री और निजी वाहन सड़कों पर दौड़ते रहे। सोमवार सुबह ऋषिकेश में भारत बंद को लेकर लोगों में संशय की स्थिति रही। सुबह 9 बजे तक बाजार सामान्य दिनों की तरह खुलने से संशय दूर हुआ। रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए लोग बाजार का रुख करते रहे। देहरादून रोड, हरिद्वार रोड, तिलक मार्ग, रेलवे रोड, त्रिवेणीघाट रोड, मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड, झंडा चौक में दुकानों, रेस्तरां और बैंकों में लोगों की आवाजाही बनी रही। संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डा परिसर में पर्वतीय और मैदानी रूट की बसों का संचालन सुचारु रहा। बंद समर्थक नजर नहीं आए। लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। बंद से निपटने को पुलिस की ओर से व्यवस्था चाकचौबंद रही। जबरन दुकान बंद कराने वालों पर कार्रवाई को पुलिस बाजार में गश्त करती रही। हालांकि कहीं भी जबरदस्ती दुकान बंद करवाने का एक भी मामला सामने नहीं आया। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि बंद को देखते हुए व्यवस्थाएं चाकचौबंद रही। वहीं, लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती, श्यामपुर, छिद्दरवाला, रायवाला आदि क्षेत्रों में भी बंद का असर दिखायी नहीं दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version