04/10/2021
बेकाबू कार ने बिजली का पोल तोड़ा, केस दर्ज

देहरादून। बेकाबू कार चालक ने कैनाल रोड पर 11 केवी लाइन के पोल में टक्कर मार दी। हादसे में कार के साथ ही पाले क्षतिग्रस्त हुआ। पोल से जुड़ी बिजली की लाइनें टूट गईं। इसे लेकर ऊर्जा निगम के जेई ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि घटना कैनाल रोड की है। देर रात एक कार चालक ने बेकाबू तरीके से चलाते हुए 11केवी लाइन के पोल में टक्कर मार दी। इस वजह से क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। वहीं बिजली विभाग को भी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि इसे लेकर हाथी बड़कला विद्युत उपसंस्थान के अवर अभियंता योगेश पांडे ने लिखित तहरीर दी। इस पर आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है।