पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

देहरादून(आरएनएस)। ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद की ओर से मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इसके माध्यम से पश्चिमबंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई। परिषद के अध्यक्ष पंडित सुभाष जोशी ने पश्चिमबंगाल में हिन्दुओं के घरों में लूटपाट, आगजनी, हत्या की घटनाओं से भयभीत लोगों के पलायन को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त किया जाए और वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू कर हिंदुओं की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ज्ञापन में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवताओं की भूमि है। लेकिन भगवान परशुराम के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश अभी तक घोषित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कई अन्य प्रदेशों में अक्षय तृतीया पर सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। इस दौरान उपाध्यक्ष एसपी पाठक, महामंत्री उमा नरेश तिवारी, आचार्य शशिकांत दुबे, राजकुमार तिवारी, पवन त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version