दूध लेने जा रही महिला से छेड़छाड़

रुड़की।  दूध लेने जा रही महिला से कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ की सूचना मिलने पर पति मौके पर पहुंचा तो युवकों ने पति को पीट दिया। आरोप है कि अगले दिन आरोपियों ने घर में आकर गाली-गलौज कर पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बलवा, छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली को क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह चार दिन पूर्व दूध लेने के लिए डेयरी पर जा रही थी। इस बीच दिनेश और उसके साथियों ने छेड़छाड़ की। सूचना पर पति मौके पर पहुंचा तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि 19 मार्च को दिनेश और उसके साथियों ने घर आकर गाली-गलौज की पुलिस शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि दिनेश, मोहित सैनी, अंकित राणा, मोहित ठाकुर और दीपक सैनी उर्फ माचन निवासी रुड़की के खिलाफ बलवा, छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version