संदिग्ध हालत में युवक गंगनहर में डूबा
रुडकी। गंगनहर में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया। परिजनों ने उसके साथी पर नहर में धक्का देने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्सर के शिवगढ़ निवासी मोनू अपने एक साथी के साथ रुड़की आया था। साथी सुल्तानपुर क्षेत्र का रहने वाला है। गुरुवार देर शाम मोनू संदिग्ध परिस्थितयों में गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। मामले की जानकारी परिजनों को हुई थी बड़ी संख्या में वह भी रुड़की आए। शुक्रवार को परिवार के सदस्य सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। आरोप लगाया कि जिस परिचित के साथ वह रुड़की आया था, उसने उसे गंगनहर में धक्का दे दिया। युवक का कहना है कि जब घटना हुई तब वह शौच के लिए गया था। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि गंगनहर में डूबे युवक की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच चल रही है।