
नई टिहरी। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के नई टिहरी पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। शादी समारोह में नई टिहरी पहुंचे डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने पार्टी दफ्तर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच पुल की भूमिका निभाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक जुटता के साथ पार्टी हित में कार्य करने को कहा। इससे पूर्व विधायक बृजभूषण सपरिवार सिद्धपीठ सूरी मंदिर में पहुंचे। मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना कर मानव जाति और प्रदेश के कल्याण की कामना की। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सेमवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य खेम सिंह चौहान, देवेन्द्र बैलवाल, दिनेश डोभाल, रामलाल नौटियाल आदि उपस्थित थे।