डोईवाला में बनाई जाए लॉ यूनिवर्सिटी,  हरिद्वार सांसद को ज्ञापन सौंपा

ऋषिकेश(आरएनएस)।  डोईवाला के क्षेत्रवासियों ने लॉ विश्वविद्यालय खोलने सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निदान के लिए हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने सांसद से चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की मांग की। बुधवार को डोईवाला क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। चौधरी गौरव सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान डोईवाला से दूधली तक मार्ग के चौड़ीकरण, बुल्लावाला को सतीवाला से जोड़ने वाले सुसवा नदी पुल के निर्माण, विधानसभा डोईवाला में कैंसर हॉस्पिटल, कोस्ट गार्ड सेंटर, लॉ यूनिवर्सिटी और बालावाला में डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इनमें से किसी भी घोषणा पर कोई कार्य नहीं हो पाया है। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपने वादों को पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इन समस्याओं को दरकिनार रखा, तो क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर पूर्व प्रधान वीरेंद्र थापा, पूर्व प्रधान सुनील दत्त, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रफल सिंह, माधव सिंह, त्रिवेंद्र रावत, पूर्व सैनिक बसंत थापा, पूर्व एचडी राजेंद्र छेत्री, गुरदीप कुमार जफर आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें..