डॉक्टरों को आवासीय सुविधा हेतु  4.31 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

[smartslider3 slider="2"]

श्रीनगर गढ़वाल। उप जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों के लिए आवास की सुविधा के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। लम्बे समय से संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों के लिए आवसीय सुविधा दिए जाने की मांग की जा रही थी। जिस पर श्रीनगर विधायक एवं प्रदेश के चिकित्सा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डॉक्टरों के लिए आवासीय भवन के लिए 4 करोड़ 31 लाख 28 हजार रूपए की धनराशि स्वीकृत कराई है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हवाले से यह जानकारी दी कि प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ 72 लाख 51 हजार रूपए जारी भी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उप जिला संयुक्त चिकित्सालय में दूरदराज से मरीज आते हैं तथा कुछ मरीज इमरजेंसी सेवा लेने भी पहुंच जाते हैं। जिस कारण से अस्पताल के पास ही डॉक्टरों के आवास होने भी अति आवश्यक है। आवासीय भवन के लिए बजट स्वीकृत कराने पर डॉक्टरों के साथ भाजपा महामंत्री गिरीश पैन्यूली, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, जिला उपाध्यक्ष लखपत भण्डारी, जितेंद्र रावत, पूर्व दायित्वधारी राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, राकेश ध्यानी, अनिता बुड़ाकोटी, गणेश भट्ट, डा. सुधीर जोशी, मीना गैरोला, दिनेश असवाल, वासुदेव कंडारी, उषा कंडारी, हिमांशु अग्रवाल, शशि जुयाल, अजब सिंह रावत, जगमोहन सिंह नेगी, पंकज सती, संजय गुप्ता, हरि सिंह बिष्ट, अनुग्रह मिश्र आदि ने कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।


शेयर करें